Transparent Trainer Feedback Mrs.Sangita Rathod
“ Success is not only about Quantity; it should also reflect in the Quality ”
दोस्तों आप सभी जानते हैं जीवन में सफलता आसानी से नहीं मिलती है। उसके लिए सच्ची मेहनत और लगन की जरुरत होती है। कई बार ऐसा होता की हम अपनी मंज़िल के बेहद करीब होते हैं, उसे पाने ही वाले होते है पर परिस्थितियों के अचानक बदलने के कारण हम सफलता से कुछ समय के लिए दूर हो जाते हैं। इस समय मंज़िल हमारे हौसलों को आजमाती है। कई लोग इन कठिन परिस्थितियों की वजह से हारकर मेहनत छोड़ देते हैं और हताश हो जाते हैं।
इसलिए हौसले बनाये रखने और मेहनत को सुचारु रखने के लिए आज की पोस्ट में हम आपके साथ साझा कर रहे हैं पारदर्शी प्रशिक्षक प्रतिक्रिया श्रीमती संगीता राठौड़ ,प्राजक्ता मॅडम और अन्य...
दुनिया क्या कहेगी क्या सोचेगी
इस मामले को छोड़ दो
कामयाबी पानी है तो
खुद को निरंतर
मेहनत से जोड़ दो..!!
मुश्किलों को पैरों से रौंदकर आगे बढ़ जाना है
अब तो सफलता का पुरस्कार
पाकर ही वापस घर आना है..!!
बिना पासवर्ड के जब तुम्हारा मोबाइल
नहीं खुलता तो बिना मेहनत के
मेहनत और लगन की है
अगर लिया मन में ठान
तो जरूर मिलेगी पहचान !